मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा रिश्वत माँगने वाले की शिकायत करने वाले को इनाम की घोषणा की गई है। शिकायतकर्ता द्वारा अगर शिकायत सही पायी जाती है, तो शिकायतकर्ता को 11हजार रूपये का इनाम मिलेगा। जिलाधिकारी उमेश चन्द्र मिश्रा ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित किसान दिवस में यह घोषणा की है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। किसान दिवस में आये सभी कृषकों की संमस्याओं के बारे में सुना गया, तथा किसानो से उनके शिकायती प्रार्थनापत्र प्राप्त किये गये जिनके त्वरित निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।