बांटी राहत सामग्री, परकोपाइन बनाने के लिए सर्वे करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा कायमगंज तहसील के बाढ़ प्रभावित अजीजाबाद व कटरी तौफीक आदि गाँवों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके समाधान के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों से पूछा गया कि गांवों में मेडिकल टीमें आ रही हैं या नहीं, ग्रामीणों ने बताया कि मेडिकल टीमों द्वारा गाँवो में भ्रमण किया जा रहा है व दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। पशुओं के टीकाकरण के बारे मे जानकारी की गई। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत उपजिलाधिकारी से संपर्क करने के लिये कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर बाढ़ पीडि़तों को राहत सामिग्री का वितरण किया गया व ग्रामीणों की माँग पर बाढ़ का पानी उतरने पर अचानकपुर से कटरी तौफीक के बीच एक और परकोपाइन बनाने के लिये सर्वे करने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई को दिये।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पू0मा0 वि0 अजीजाबाद का निरीक्षण किया गया। विद्यालय में पंजीकृत 52 बच्चों के सापेक्ष 20 बच्चे उपस्थित पाये गये। पढ़़ाई का स्तर खराब पाया गया। विद्यालय भवन का अनुरक्षण खराब पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा का स्तर सुधारने व बच्चों को बेसिक जानकारियॉ देने के निर्देश सबंधित प्रधानाध्यापक को दिये गए। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।