किसी भी मरीज को बाहर की नहीं लिखी जायेगी दवा: डीएम

जिलाधिकारी ने लोहिया का निरीक्षण कर 14 बच्चों को गर्म कपड़े व वितरित किये खिलौने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने डॉ0 राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय के एन0आर0सी0 वार्ड पहुंचकर इलाज के बाद स्वस्थ हुये 14 बच्चों को गर्म कपड़े, फल, बॉर्नविटा, खिलौने आदि उपहार दिये। बच्चों की माताओं को साड़ी, शॉल उपहार में भेंट कर बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक लोहिया अस्पताल पुरुष व महिला को निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को बाहर की दवाइयां न लिखी जाये, सभी को अस्पताल से ही दवाये उपलब्ध कराई जाये व अस्पताल के सभी कर्मी अपना आई0डी0 कार्ड गले में डाल कर रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0पी0ओ0 व सबंधित मौजूद रहे।

प्रतिबंधित पॉलीथिन में फल रख कर डीएम से स्वास्थ्य विभाग ने बटवायें

फर्रुखाबाद। जिला स्तर पर कई बार प्रतिबंधित पॉलीथिन के चलन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया गया। कुछ समय के लिए खुलेआम पॉलीथिन के प्रयोग पर रोक दिखायी दी, लेकिन चोरी छिपे लोग बेंचते रहे। ऐसा नहीं है कि प्रतिबंधित पॉलीथिन के चलन की छूट दी गई हो। अभी भी पूर्ण रुप से इस पर फाइलों में रोंक जारी है, लेकिन मचे की बात यह है कि जिले के मुखिया खुद अपने हाथों से प्रतिबंधित पॉलीथिन में फल रखकर मरीज को देते दिखायी दे रहे है। अब जब जिलाधिकारी ही खुद इसे अनदेखा करेगें तो आम आदमी के लिए क्या कहा जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *