सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें
1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 01 जुलाई 2024 से 31 जुलाई 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अभियान के तहत किये जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी विभाग संचारी अभियान का माइक्रो प्लान 29 जून तक व दस्तक अभियान का माइक्रो प्लान 02 जुलाई तक उपलब्ध करा दें। आशा व ऑगनबाडी घर-घर जाकर अभियान को सफल बनायें। 15 जुलाई तक जनपद में 100 प्रतिशत आभा आईडीबना ली जाये। सभी नगर पालिका/पंचायत व ग्रामीण क्षेत्रों, स्कूलों, सार्वजनिक जगहों पर सही तरीके से साफ -सफाई अभियान चलाया जाये। खाद्य सुरक्षा विभाग खुले में बिक रहे खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाये। नगर पालिका/पंचायत, ग्राम पंचायत, जल निगम अपनी सभी पानी की टंकी साफ कराये। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में सभी स्कूल कॉलेज में फॉगिंग कराई जाए। बैठक में वन विभाग का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुआ। जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण तलब किया गया। जिले में मलेरिया विभाग द्वारा सही से कार्य नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी मलेरिया इंस्पेक्टर का वेतन अग्रिम आदेश तक रोका गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
इस वर्ष जिले में 702 समूह गठन का लक्ष्य-डीएम
जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधक इकाइयों के साथ घटकवार समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि जिले में 7017 समूह क्रियाशील है जिनमें से 4153 समूह को रिवॉल्विंग फंड दिया जा चुका है। इस वर्ष जिले में 702 समूह गठन का लक्ष्य है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी डीएमएम को ब्लॉक आवंटित कर दिये जायें। सारे बीएमएम प्रतिदिन फील्ड में जायें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।