सीएम डैशबोर्ड की सीमक्षा में जनपद की रैंकिंग खराब होने पर डीएम का चढ़ा पारा

तत्कालीन बीडीओ वर्तमान शमशाबाद व जिला समाज कल्याण अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश
सीडीओ जिम्मेदारों को चिन्हित कर करें कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार सम्पन्न हुआ। जनपद की रैंकिंग खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। समीक्षा में चिकित्सा विभाग की 108 एम्बुलेन्स सेवा की रैंक70, समाज कल्याण की राष्ट्रीय पारवारिक लाभ योजना की रैंक50, राष्ट्रीय वृद्धा अवस्था पेंशन योजना की रैंक47, पंचायती राज विभाग की15 वित्त आयोग की रैंक69, 5वें वित्त आयोग की रैंक58, एस0वी0एम0 की रैंक 62, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की रैंक70, कृषि विभाग की पी0एम0 कुसुम योजना की रैंक 54, जलजीवन मिशन की रैंक 47, डेएनआरएलएम की रैंक 46, ओडीओपी की रैंक 72 व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की रैंक 75, मत्स्य विभाग की रैंक 61 व दुग्ध विभाग की रैंक 44, सी0वी0ओ0 की सरंक्षित निराश्रित गोवंश में 48 रैंक पाई गई। डीएम ने बलराम सिंह तत्कालीन बी0डी0ओ0 बढ़पुर वर्तमान शमसाबाद व जिला समाज कल्याण अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये व मुख्य विकास अधिकारी को रैंक खराब होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *