अपने स्टाफ की खोली पोल, बोला गायों को दिया जाता सूखा भूसा
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत में तैनात आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी ने अपने ही नगर अध्यक्ष पति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। आए दिन हो रही गायों की मौत पर गौशाला के सामने पहुंचकर नगर अध्यक्ष पति पर जमकर भड़ास निकाली।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत की कान्हा गौशाला जो की ग्राम पंचायत देवरान गढिय़ा में स्थित है। वहां पर आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारी नारायण सिंह चौहान ने नगर अध्यक्ष पति कृष्ण कुमार पर आरोप लगाया कि वह गौशाला की ठीक से देखरेख नहीं करवाते हैं तथा गायों को हरे चारे के नाम पर सूखा भूसा दिया जा रहा है। वहीं बीमार गायों का इलाज भी सही से नहीं किया जा रहा है। जिसके चलते आए दिन गायों की मौतें होती रहती हैं। अब तक सैकड़ों गायों की मौत हो चुकी है। उसने आरोप लगाया कि जब यहां पर मैं तैनात था तब यहां ठीक से कम होता था। जब से मुझे हटाया गया तब से यहां आ रहे सरकारी पैसे की चोरी की जा रही है। मुझे इसीलिए हटाया गया कि यहां पर सरकारी धन की चोरी की जा सके। इस मौके पर नगर पंचायत के समस्त कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वह सबके सामने चिल्ला-चिल्लाकर आरोप लगाता रहा। गायों की देखरेख करने वाले डॉक्टर अनुज दुबे तथा नगर पंचायत ईओ विनोद कुमार ने कर्मचारी को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने मौके पर पहुंचकर मौके की नजाकत को देखते हुए कर्मचारी को समझाया तथा अपनी जो भी बात है उसको लिखित रूप से देकर प्रशासन को अवगत कराने की बात कही। जिस पर नारायण चौहान मान गया। इसके बाद तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने गौशाला का निरीक्षण किया। जहां पर देखा गाएं कीचड़ में बैठी हैं। तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि यहां गांव के अंदर जो भी गाय लेने का इच्छुक हो उसको दुधारू गाय मय बच्चों के दी जा सकती है। यही नहीं सरकार उनको 50 रुपया रोज का खर्चा भी देती है। खास बात तो यह रही कि तहसीलदार के पहुंचने के बाद में एक छोटा लोडर हरा चारा आया। गांव देवरान गढिय़ा के कुछ लोगों द्वारा भी बताया गया कि यहां पर चारा कभी-कभी आता है। जब कोई अधिकारी चेक करने के लिए आए या फिर कभी डीएम, एसडीम का दौरा हो तभी यहां पर हरा चारा आता है और व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त दिखा दिया जाता है। वहीं देवरान गढिय़ा के ग्राम प्रधान पति राजवीर ने तहसीलदार श्रद्धा पांडे के सामने बताया कि अपनी ग्राम पंचायत में नगर पंचायत की तरफ से कूड़ा डालने का कार्य किया जा रहा है। जिसका उन्होंने विरोध किया। जिस पर तहसीलदार ने जल्द ही निस्तारण करवाने की बात कही। इस मौके पर नगर पंचायत स्टाफ तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।