लालगेट से घुमना तक हटाया गया अतिक्रमण

दुकानदारों के तखत व बेंच की जब्त कर वसूला गया जुर्माना
अतिक्रमण हटने के बाद रोड दिखा चौड़ा, पसरा सन्नाटा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को लालगेट से घुमना तक पटिया हटाओ प्लान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि बरसात का समय है। नाला व नालियों की सफाई नहीं हो पाती है। दुकानदारों ने फुटपाथ को घेर रखा है। वहीं ठिलिया वाले भी फुटपाथ पर जमे हुए है। जिसको लेकर दोपहर 11  बजे से डेढ़ बजे तक पटिया हटाओ प्लान चलाया गया। कई दुकानदारों के चालान काटकर जुर्माना वसूला गया। साथ ही नाली के ऊपर लालसराय में दुकानदारों के रखे तखत व बेन्च को नगर पालिका द्वारा जब्त किया गया। पटिया प्लान हटाओ के दौरान सन्नाटा जैसा छा गया और रोड चौड़ी-चौड़ी जैसी दिखायी देनी लगी। ईओ ने बताया कि पटिया प्लान के साथ-साथ पॉलीथिन हटाओ अभियान भी चलता रहेगा। लाल सराय में कई दुकानदार अपना तखत वापस मांगने लगे। सख्त हिदायत के तहत वापस नहीं किया गया। वहीं लाल सराय में एक दुकानदार अपनी दुकान के आगे ठिलिया लगवाता था और उनसे १०० रुपये प्रतिदिन वसूलता था। यह बात सुनकर ईओ नाराज हुए और उसका तखत व बेंच जब्त किया और हिदायत दी कि फुटपाथ दोबारा घेरा तो चालान काटा जायेगा। इस तरह का अभियान अब चलता रहेगा। इस मौके पर नगर पालिका के कर्मचारी व पुलिस मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *