कायमगंज, समृद्धि न्यूज। एमआरएफ सेन्टर का अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण किया। साथ ही लोगों को हिदायत दी कि वह रोड व गलियों में कूड़ा न डालें अन्यथा उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।
जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लवकुमार मिश्रा ने ग्राम लुधैया में पहुंचकर निर्माणाधीन एमआरएफ सेन्टर व बेस्ट टू बंडर पार्क का औचक निरीक्षण किया। इसके साथ- साथ कपोन्टिग यूनिट पर वायोडिग्रेडेवल वेस्ट द्वारा बनाए जा रहे कंपोस्ट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एमआरएफ सेटर के निर्माण मे प्रयुक्त होने सामग्री का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया मानक के अनुरूप निर्माण कार्य होना चाहिए। आये दिन पुन: औचक रूप से निरीक्षण किया जाएगा। कमियाँ मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा, बड़े बाबू रामभुवन यादव, सफाई नायक विजेन्द्र, रवि मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी ने देर रात नगर भ्रमण कर लोगों से अपील की कि वह घर का कूड़ा गलियों अथवा सडक़ पर न फेंके। अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जायेगी।