कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कायमगंज शीत लहर व गलन भरी ठन्ड को देखते हुए कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वने रैन बसेरे का अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने देर रात्रि ठन्ड में औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी बेसहाय, गरीब एवं राहगीरों और फुटपाथ पर निवास करने वाले असहाय लोगों को किसी प्रकार की परेशानी व असुविधा न हो। अधिशासी अधिकारी ने इस दौरान नगर में मोटी जड़ गांठ वाली लकड़ी के अलाव जलाये गये। उन्होंने अलावों का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रजाई, गद्दा, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था व अन्य मूलभूत सुविधाए उपलब्ध पायीं। रैन बसेरा में नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी ने पर्याप्त मात्रा में भोजन तथा साफ -सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजे के साथ आये तीमारदारों से रैन बसेरे में विश्राम करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा, बड़े बाबू रामभुवन यादव, सफाई नायक विजेन्द्र, रवि मौजूद रहे।