Headlines

कृषि विभाग की यंत्रीकरण योजना में किसानों का ई-लाटरी प्रक्रिया से हुआ चयन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि विभाग में यंत्रीकरण की योजनाओं यथा नेशनल मिशन ऑन, डिबिल ऑयल, सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन एवं नेश्नल फूड सिक्योरिटी मिशन दलहन एवं कोर्स सीरियल योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों यथा रोटावेटर, कल्टीवेटर, पॉवरटिलर, कस्ट महायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी, लेजर लैण्ड लेवलर, हैरो, मल्टीक्रापथ्रेसर, आलू बोने की मशीन, मिनीराइस मिल, कम्बाइन हार्वेस्टर, स्माल गोदाम आदि के अन्तर्गत कृषकों द्वारा की गई बुकिंग हेतु ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया गया। ई-लाटरी की बैठक में अरविन्द कुमार मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी, बी0के0 सिंह उप कृषि निदेशक/जिला कृषिअधिकारी, राघवेन्द्र सिंह जिला उद्यान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी के प्रतिनिधि अनुराग, श्रीकृपाल सिंह विशेषज्ञ सदस्य, श्रीनारद सिंह विशेषज्ञ सदस्य, निर्मल कुमार विशेषज्ञ सदस्य, डॉ0 अरविन्द कुमार कृषि वैज्ञानिक, वी0डी0 शर्मा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक एवं अनुराग जैन, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के साथ-साथ बुकिंग कराने वाले कृषक भी उपस्थित रहे।
इसके उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी एवं ई-लाटरी समिति के सदस्यों तथा बुकिंग करने वाले कृषकों की उपस्थिति में ई-लाटरी की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी। जिसमें क्रमश: विकास खण्ड बढ़पुर में 03 कृषकों का चयन हुआ। जिसमें रोटावेटर-02, कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी-01, विकास खण्ड कमालगंज में 08 कृषकों का चयन हुआ। जिसमें रोटावेटर-04, मल्टीक्राप थ्रेसर-01, कम्बाइन हारर्वेस्टर बिद सुपर स्ट्रामैनेजमेन्ट सिस्टम-01, स्माल गोदाम-01, कस्ट महायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी-01, विकास खण्ड कायमगंज में 05 कृषकों का चयन हुआ। जिसमें रोटावेटर-03, स्माल गोदाम-01, कस्ट महायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी-01 विकास खण्ड मोहम्मदाबाद में 05 कृषकों का चयन हुआ। जिसमें रोटावेटर-03, आलू बोने की मशीन-01, कस्ट महायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी-01, विकास खण्ड नवावगंज में 07 कृषकों का चयन हुआ जिसमें रोटावेटर-02, लेजरलैण्ड लेवलर-01, मल्टीक्राप थ्रेसर-01, हैरो-01, मिनीराइस मिल-01, कस्ट महायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी-01, विकास खण्ड राजेपुर में 03 कृषकों का चयन हुआ। जिसमें रोटावेटर-01, कल्टीवेटर-01, लेजरलैण्ड लेवलर-01, विकास खण्ड शमशाबाद में 05 कृषकों का चयन हुआ। जिसमें रोटावेटर-02, कल्टीवेटर-01, पावर टिलर-01, फार्म मशीनरी प्रोसेसिंग उपकरण पी0एच0टी0 यूनिट-01 इस प्रकार कुल 36 कृषकों का चयन ई-लाटरी प्रक्रिया के अनुसार हुआ है। बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा उपस्थित सभी कृषकों में ई-लाटरी प्रक्रिया के चयनित कृषकों तथा उपस्थिति समिति को धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *