पांच टॉपर बालिकाओं ने सांकेतिक अधिकारी बनकर किया एक दिन का कार्य

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को विभिन्न विद्यालयों की पांच बालिकाओं ने एक दिन के लिए अधिकारी बनकर कार्य किया। एसडी इंटर कालेज पहला राजेपुर की छात्रा कक्षा 12  में 96.20  प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही थी। सोमवार को टॉपर छात्रा उपासना यादव पुत्री दर्वेेश सिंह यादव ने एक दिन की सांकेतिक डीडीओ बनकर कार्य किया। वहीं एसबीएमआईसी फतेहगढ़ की कक्षा 10 की छात्रा जाहन्वी यादव पुत्री सुशील कुमार यादव ने हाईस्कूल में 94 प्रतिशत अंक हासिल किये थे। जाहन्वी यादव एक दिन की सांकेतिक पीडी बनी और कार्य किया। कक्षा 12 की छात्रा दिव्यांशी कटियार पुत्री मनोज कटियार स्वराजवीर इंटर कालेज कमालगंज ने 94.20 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही थी। सोमवार को दिव्यांशी कटियार एक दिन की सांकेतिक जिला प्रोबेशन अधिकारी बनी। रिद्धि गुप्ता पुत्री वीकेश कुमार गुप्ता राजकीय बालिका इंटर कालेज राजेपुर ने 94.50 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही थी। सोमवार को रिद्धि गुप्ता एक दिन की डीपीओ बनी। वहीं रिद्धि गुप्ता की बहन सिद्धि गुप्ता जिन्होंने कक्षा 10  में 94.17 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर की सूची में अपना नाम दर्ज कराया था। वह भी एक दिन की सांकेतिक डीएसडब्लूओ बनी। अरुणिमा सिंह पुत्री शिवकांत रवि एसडी इंटर कालेज पहला राजेपुर कक्षा 12  में 95.60 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रही थी। अरुणिमा सिंह एक दिन के लिए डीपीआरओ का कार्यभार ग्रहण करते हुए कार्य किया। सभी पांचों छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनायें करते हुए बधाई दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, परियोजना निदेशक व बाल कल्याण अधिकारी सचिन सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे और उन्होंने छात्राओं को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *