सफाई व्यवस्था दुरुस्त न मिलने पर कारण सुधार दिया गया नोटिस
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खुले में खाद्य पदार्थों के विक्रय पर रोकथाम खाद्य सुरक्षा टीम ने पांच दुकानों पर छापेमारी की। जहां साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न मिलने पर टीम ने कारण सुधार नोटिस जारी किया गया।
सहायक आयुक्त खाद्य सय्यद शाहनवाज हैदर आबिदी के निर्देशन में एवं मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्र, विमल कुमार, आशीष कुमार वर्मा ने घुमना बाजार नितगंजा स्थित सुरेन्द्र पुत्र रामदुलारे के प्रतिष्ठान व बस स्टैण्ड फर्रुखाबाद स्थित अनुज गुप्ता पुत्र चन्द्रसेन के प्रतिष्ठान, घुमना स्थित सौरभ अग्निहोत्री पुत्र वीरेन्द्र कुमार के प्रतिष्ठान, पक्कापुल चौराहा स्थित आशीष कुमार पुत्र सरवन के प्रतिष्ठान, बस स्टैण्ड स्थित दुर्गेश कुमार कश्यप पुत्र रामभरोसे के प्रतिष्ठान पर छापेमारी की। सभी जगह साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। जिस पर टीम ने कारण सुधार नोटिस दिया। अनुपालन न किये जाने पर लाइसेंस/पंजीकरण निलंबित कर दिया जायेगा।