फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एफ0एस0डी0ए0 द्वारा छापेमारी कर जांच हेतु नमूने संग्रह किये गये। इस दौरान छापामार कार्यवाही से दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद खिसक गये।
जानकारी के अनुसार रविवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से व शिकायत निस्तारण के क्रम दिनांक 27 व 28 जनवरी को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष रायके नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ0 शैलेंद्र रावत व अरुण मिश्र द्वारा छापामार कार्यवाही की गयी। छोटी जेल चौराहा फतेहगढ़ पर स्थित अंकित कटियार पुत्र नीरज कटियार के खाद्य प्रतिष्ठान अमन किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल (पैक्ड) ब्राण्ड बैल कोल्हू का नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया। यहीं पर स्थित कौशल किशोर पुत्र सर्वेश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मूँगफली दाना का नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया। सेन्ट्रल जेल चौराहा फतेहगढ़ पर स्थित बृजेश कटियार पुत्र इकरसानन्द निवासी कीरतपुर याकूतगंज की दो पहिया वाहन पर फेरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया। सेन्ट्रल जेल चौराहाए पर स्थित अनुज कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी धनसुआ सेन्ट्रल जेल की दो पहिया वाहन पर फेरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया।