Headlines

मंडलायुक्त के दौरे को लेकर सरकारी अमला सतर्क, तैयारी जोरों पर

अपर जिलाधिकारी ने ब्लॉक का किया औचक निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश
ब्लॉक परिसर में गंदगी तथा मकड़ी के जालों को देखकर जतायी नाराजगी
स्कूल के बच्चों को भी पढ़ाया तथा साफ -सफाई करने के दिये निर्देश
कमालगंज,समृद्धि न्यूज। खंड विकास परिसर कमालगंज में मंडलायुक्त के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। जिसको लेकर शुक्रवार सुबह जिले के आला अधिकारी अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी सहित पूरा सरकारी हमला मंडलायुक्त के आने को लेकर अलर्ट दिख रहा है। जिसको लेकर साफ -सफाई का कार्य तेजी से करवाया जा रहा है। शुक्रवार सुबह 9.30 बजे लगभग खंड विकास परिसर में एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति तथा एसडीएम संजय सिंह, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, तहसीलदार श्रद्धा पांडे सहित सभी जिले के आला अधिकारी खंड विकास परिषद में पहुंचे और वहां साफ -सफाई की व्यवस्था देखी ब्लॉक प्रमुख कच्छ में मकड़ी का जाला नजर आया तथा ब्लॉक परिसर में सफाई भी नहीं हुई थी। जिसको लेकर खंड विकास अधिकारी त्रिलोकचंद शर्मा को साफ-सफाई संबंधित निर्देश दिये। इसके बाद ब्लैक कमालगंज के ग्राम मोहनपुर दिनारपुर में स्थित कंपोजिट विद्यालय मोहनपुर का निरीक्षण किया। जहां पर गंदगी का अंबार दिखा। वहां पर भी ग्राम प्रधान और सचिव को साफ -सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने प्राइमरी स्कूल के कुछ बच्चों से सवाल जवाब किया, लेकिन बच्चों के नाम बताने पर फिर उनको ब्लैक बोर्ड के आगे खड़ा होकर खुद ही समझाया। इसके बाद वह ग्राम पंचायत भरतामऊ के लिए निकल गए। वहां भी मंडलायुक्त का प्रोग्राम होना है। बताते चले सोमवार को कानपुर मंडलायुक्त का खंड विकास परिषद कमालगंज में प्रोग्राम है जिसको लेकर सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। खंड विकास अधिकारी ने सभी सचिवों को दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी सचिवगण सोमवार को मौजूद रहेंगे तथा जिसके क्षेत्र में गंदगी पाई जाती है वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा। इसके लिए सभी सचिव अपने-अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *