बच्चों की मुस्कान से बढकर कोई उपहार नहीं: राज्यपाल

राज्यपाल ने बच्चों के साथ मनाया अपना जन्मदिवस
मंत्री,विश्वविद्यालयों के कुलपति और अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुरुवार को राजभवन में बच्चों के साथ अपना जन्मदिवस मनाया।इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों को भोजन परोसा और उनके साथ खुशियां बांटी।उन्होंने कहा कि बच्चों की मुस्कान से बढ़कर कोई उपहार नहीं है और उनके साथ समय बिताना एक विशेष अनुभव है। यह आयोजन राज्यपाल के सादगी और सेवा भाव का प्रतीक बनकर सभी के लिए प्रेरणादायक रहा।राज्यपाल ने बच्चों से बातचीत करते हुए उनकी शिक्षा,रुचियों और सपनो के बारे में जाना।बच्चों ने भी राज्यपाल जी को अपने हाथों से बनाए हुए पेंटिंग,पत्र और कार्ड उपहार स्वरूप भेंट किए और बच्चों के हुनर की सराहना की।उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले राजभवन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन न केवल खुशी का माध्यम बनते हैं,बल्कि बच्चों के साथ जुड़ाव बढ़ाने का भी एक सुंदर अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के मंत्री विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और राजभवन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने राज्यपाल जी को जन्मदिवस की अनंत शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल ने सभी से मिले स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ सुधीर महादेव बोबडे,विशेष कार्याधिकारी शिक्षा डॉ पंकज एल.जानी सहित राजभवन के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *