सडक़ पर चलती नहीं दिखायी दीं बसें, यात्री इधर उधर भटकते रहे
निजी चालकों के विरोध करने पर बुलानी पड़ी पुलिस, भीड़ को खदेड़ा
दिल्ली के लिए निकली बस को निजी बस चालकों ने रास्ते से लौटाया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हिट एंड रन कानून में बदलाव के विरोध में हड़ताल के दूसरे दिन इक्का दुक्का बसों को छोडक़र अधिकांश बसें इधर उधर खड़ी रहीं। दिल्ली के लिए निकली बस प्रदर्शन करने वाले निजी बस चालकों ने रोककर वापस पर दी।
जानकारी के अनुसार एआरएम आरसी यादव ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी नेताओं की वार्ता के बाद रोडवेज बस चालक काम पर आ गये और बसों को निकाल लिया है। सवारियों को लेकर बसें सबंधित जनपदों के लिए रवाना की गयी हैं। वहीं लाल दरवाजा ठंडी सडक़ पर हड़ताल पर चल रहे निजी बस चालकों ने रोडवेज बस को रोक दिया और जमकर नारेबाजी की। बस को वापस रोडवेज बस अड्डे पर लाया गया। सूचना मिलने पर कादरी गेट थाने के उपनिरीक्षक जगदीश वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदले कानून के विषय में निजी बस चालकों को जानकारी दी। उसके बाद उन्होंने भीड़ को हटा दिया। एआरएम ने बताया कि रोडवेज बस अड्डे से 17 बसों को रवाना किया गया है। जिसमें से कई बसें रोके जाने की जानकारी मिली। दिल्ली के लिए एक भी बस रवाना नहीं हो सकी। एआरएम ने बताया कि दिल्ली रोडवेज बस को रोका गया है। उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस की मदद से बस को रवाना कराया जायेगा। वहीं शाम के समय रोडवेज बस अड्डे पर सवारियां इक्का दुक्का दिखायी दीं। इक्का दुक्का बसें इधर उधर से आयी, तो उन पर सवारियां नके बराबर दिखायी दीं। देर शाम तक एआरएम रोडवेज बस स्टैण्ड पर मौजूद रहकर व्यवस्था दुरुस्त कराने में लगे रहे। उन्होंने बताया कि हमारे डिपों की सभी बसें रवाना हो चुकी हैं, लेकिन दूसरे डिपों की बसें नहीं आ रही हैं। जिसके चलते सवारियों को दिक्कत हो रही है। सभी चालकों को हिदायत दे दी गयी है कि यदि कोई सरकारी कार्य में बाधा डालेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
टेंपो व टैक्सियों की बल्ले-बल्ले, वसूल रहे मनमाना किराया
फर्रुखाबाद। हिट एंड रन कानून में बदलाव के विरोध में जहां रोडवेज व निजी बसों के अलावा ट्रक चालक हड़ताल पर है, वहीं टैक्सी व टेंपो, मैजिक चालक इसका फायदा उठाकर यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं। साथ ही सामान भी जमकर ढो रहे हैं। यात्रियों का कहना है कि जब बसें नहीं चल रही हैं, तो टैक्सी व टेंपो से चलना उनकी मजबूरी है। वहीं टैक्सी व टेंपो चालक निर्धारित मानक को दरकिनार कर भूसे की तरह सवारियां भरकर फर्राटा भरते दिखायी दे रहे हैं। ऊपर से लोडिंग भी कर रहे हैं। जहां एक तरफ हड़ताल की मजबूरी का फायदा उठाकर सवारियों की जेबों पर डांका डाल रहे हैं, वहीं यातायात नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। जबकि बीते दिन ही यातायात सडक़ सुरक्षा पखवारा का समापन हुआ है।