अतिक्रमण की जद में बने मकान किए ध्वस्त, पूर्व प्रधान ने मांगी मोहलत..

मेरापुर समृद्धि न्यूज। नवाबगंज से हथौड़ा तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य। मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव खलवारा,जरहरी व नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बलीपुर आदि ग्रामों में बने मकान अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं। जो सड़क चौड़ीकरण में बाधक हैं। बुधवार को कायमगंज नायब तहसीलदार कौशलेंद्र की मौजूदगी में खलवारा व बलीपुर में अतिक्रमण की जद में आए मकान जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिए गए। नवाबगंज से हथौड़ा तक पूर्व में राजस्व विभाग व पीडब्ल्यूडी द्वारा अतिक्रमण की जद में बने मकान,दुकान, शौचालय,वाउन्ड्रीवाल पर चिन्हांकन किया गया था। अतिक्रमण हटाने के लिए मकान मालिकों को नोटिस भी जारी किए गए थे। जिसके बावजूद भी मकान मालिकों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था बुधवार को कायमगंज नायब तहसीलदार कौशलेंद्र सिंह की मौजूदगी में खलवारा निवासी हरदयाल व पूरन का दो मंजिल मकान,जितेंद्र सिंह यादव,सुरेश चंद्र, ऊदल सिंह,मिलाप सिंह,गुड्डू आदि लोगों के मकानों के कुछ हिस्से अचरा नवाबगंज मार्ग के किनारे अतिक्रमण की जद में बने थे। जो जेसीबी द्वारा ध्वस्त कर दिए गए।

खलवारा में अतिक्रमण की जद में बने मकान ध्वस्त करती जेसीबी

पूर्व प्रधान रक्षपाल सिंह यादव के मकान रोड के दोनों तरफ बने हैं दोनों मकानों के कुछ हिस्से अतिक्रमण की जद में हैं।जैसे ही जेसीबी पूर्व प्रधान रक्षपाल के मकान के पास पहुंची तो उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए नायव तहसीलदार से 2 दिन का समय मांगा। इस पर उन्होंने पूर्व प्रधान को 2 दिन का समय दे दिया। इस दौरान पीडब्ल्यू डी अवर अभियंता प्रशांत शेखर, क्षेत्रीय लेखपाल मेरापुर थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह अचरा चौकी प्रभारी दलवीर सिंह आदि फोर्स मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *