राजस्व टीम व तहसीलदार से महिला की हुई तीखी नोकझोंक
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नवीन परती जमीन पर अवैध कब्जा किए ग्रामीण का कब्जा हटवाने पहुंचे तहसीलदार और थाना पुलिस से कब्जेदार की पत्नी से कब्जा छुड़ाने को लेकर तीखी नोकझोंक हुई। महिला ने अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी।
थाना क्षेत्र के गांव नैगमा में नवीन परती जमीन पर ग्रामीण राजीव कुमार ने कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत में रोजगार सेवक श्यामा देवी ने हाईकोर्ट में की थी। जिसकी शिकायत पर कायमगंज तहसीलदार विक्रम सिंह, कानूनगो राम सिंह, कानूनगो हर मुखपाल थाना पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और कब्जेदार राजीव की पत्नी से सामान बाहर निकालने को कहा। जिस पर वह बिफर गई और नाराजगी जताने लगी। अधिकारियों के सामने आत्महत्या करने की भी धमकी देने लगी। जिस पर तहसीलदार ने अतिरिक्त पुलिस फोर्स थाने से मंहवाया। ग्राम प्रधान दुर्विजय सिंह को बुलाकर अवैध कब्जा को हटवाकर सामान बाहर निकालकर गेट पर ताला लगाकर ग्राम प्रधान को सुपुर्दगी में दे दिया। तहसीलदार ने बताया दोनों पक्षों का वाद न्यायालय में विचाराधीन है। श्यामा देवी ने हाईकोर्ट में इसकी शिकायत की थी। हाईकोर्ट के आदेश पर हमें सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराकर ताला लगाकर ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में दे दिया है।