निर्माणाधीन पंचायत घर का भी किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आंगनवाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं मनरेगा/राजवित्त की धनराशि से ग्राम नेकपुर खुर्द में चल रहे पंचायत घर के निर्माण का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि निर्माण मानक के अनुरुप पाया गया। जिलाधिकारी ने कार्य कर रहे ठेकेदार को १५ दिन में निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।
शासन के निर्देश पर स्टाम्प ड्यूटी की चोरी करने वालों पर शिकंजा कसने के नजरिए से जिलाधिकारी ने सिंधी कालोनी के पीछे स्थित मेमरान मोहल्ला पहुंचकर हाल में ही शिव प्यारी द्वारा विक्रय किये गये मकान में स्टाम्प की जांच की। पूछताछ करने पर मकान विक्रेता शिव प्यारी ने बताया कि स्टाम्प के मामले में उनकों कोई जानकारी नहीं है। संबंधित अधिवक्ता इस बारे मे बता सकते है। जिलाधिकारी के साथ मौजूद राजस्व कर्मियों ने मकान के अंदर जाकर जांच पड़ताल की।