फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी ने बाढ़ स्टेयरिंग गु्रप की बैठक लेकर मौजूद अधिकारियों को बाढ़ से पूर्व बचाव हेतु पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के लिए निर्देशित किया। ताकि जनपद स्तरीय कार्य योजना तैयार की जा सके। उपजिलाधिकारी सदर, कायमगंज, अमृतपुर को स्टीमर नाविक आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि वे बाढ़ से प्रभावित होने वाले स्कूलों की सूची उपलब्ध कराये। जिला पूर्ति अधिकारी को डीएम ने निर्देशित किया कि संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए मिट्टी का तेल और डीजल रिर्जव रखे। लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि जहां सड़क कटने की संभावना है उस स्थान को चिन्हीकरण करें। पशुओं के भूसा, इत्यादि की व्यवस्था के लिए पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में आलाधिकारियों ने भागीदारी की।