सभी सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख द्वारा कराये जाये जा रहे विकास कार्यों की सराहना
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकासखंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की सौगात दी।
विकासखंड कार्यालय पर बुधवार को ब्लॉक प्रमुख डॉ0 अनीता रंजन तथा विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्र पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी विभागों से आए अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाएं तथा उनके बारे में अवगत कराया। पशु चिकित्साधिकारी सुनील राणा ने मवेशियों में होने वाली बीमारियों तथा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में सभी को जानकारी दी। वहीं खंड शिक्षाधिकारी अमर सिंह राणा ने क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के साथ-साथ अपने कार्यालय को विकसित कराये जाने की मांग की। जिस पर ब्लाक प्रमुख ने उन्हे आश्वासन दिया। वहीं विभिन्न विभागों से संबंधित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। विकासखंड कार्यालय के अकाउंटेंट धर्मेंद्र सिंह ने विकासखंड कार्यालय पर होने वाले निर्माण कार्य तथा योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया। क्षेत्र पंचायत के ब्लॉक प्रमुख निधि से होने वाले विकास कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। आये सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से ब्लाक प्रमुख पति डा0 जितेन्द्र सिंह यादव ने प्रस्ताव लिये और उन्हें पूरा कराने की बात कही। क्षेत्र में होने वाले विकास कार्य की योजनाओं पर ब्लॉक प्रमुख डा0 अनीता रंजन ने अपनी सहमति प्रदान की। मुख्य रुप से बैठक में मौजूद ब्लाक प्रमुख डा0 अनीता रंजन, विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह गौर, ग्राम प्रधान राजीव यादव, अजय राज यादव, रत्नेश यादव, राजीव यादव, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कोकापुर ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह यादव, कोकापुर पवन यादव, दिनेश यादव, हर्षित गंगवार, कन्हैया गंगवार प्रधान पहाड़पुर तथा क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान व समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के अलावा ऐडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओआईएसबी सुखदेश सिंह, अकाउंटेंट धर्मेंद्र सिंह, वरिष्ठ लिपिक आलोक दीक्षित, कनिष्ठ सहायक राज भारती, एपीओ गौरव दिवाकर, मनरेगा सहायक आलोक पाठक, राहुल चंदेल, एडीओ एग्रीकल्चर भगवान सिंह, ग्राम पंचायत सचिव सुनील कुमार, प्रमोद शुक्ला, अनुपम बाजपेई, लाल यादव, कुलदीप राजपूत, बृजनंदन लाल, बृजेश कुमार, जगवीर सिंह, अरविंद कुमार, अरविंद कुमार, तकनीकी सहायक मनोज सिंह, विनय सिंह, सुशील कौशल, जेईएमआई सुनील कुमार, सुनील कुमार सहित आदि मौजूद रहे।