व्यापार बंधु की बैठक में डीएम ने बेडिंग जोन व पार्किंग स्थल बनाने के दिये निर्देश

किसी ने अभी तक नहीं कराया कुत्ता पालन का पंजीकरण
बंैक संबंधित लम्बित प्रकरणों को भी किया गया निस्तारित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विद्युत संबंधी समस्याओं के लंबित होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जतायी और शीघ्र ही समस्याओं के निस्तारण करने के निर्देश दिये। 6 सितम्बर को जीएम डीआईसी के कार्यालय में 3 बजे अपरान्ह जरदोजी विषय पर बैठक होगी। एक्सिस बैंक से किसी के न आने पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। बंैक ऑफ बड़ौदा ने मात्र एक प्रकरण को स्वीकार किया। 26 प्रकरण अभी तक लंबित है। प्रकरण में उच्चाधिकारी को सूचित करने का निर्देश दियो। सेन्ट्रल बैंक में 16 में से 13 प्रकरण निस्तारित किये। स्थिति से जीएम को अवगत कराने के निर्देश दिये गये। एसबीआई द्वारा 40 प्रकरणों में से 20 प्रकरणेंा को निरस्त कर दिये। निरस्त करने का कारण अनुचित बताये गये। उच्चाधिकारी को लिखने के निर्देश दिये गये। यूबीआई से कोई भी उपस्थित नहीं था। प्रकरण लंबित है। पीएनबी द्वारा 4 में से 2 स्वीकृत हुए और 2 प्रकरण लंबित है। सभी बैंकर्स नियमानुसार लोन स्वीकृत करेंं। शासन का सहयोग करें। अपात्रों को ऋण न दें, परन्तु पात्रों को ऋण स्वीकृत करने में संकोच न करें।
साथ ही जिला व्यापार बंधु समिति की बैठक डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अवगत कराया गया कि ई-रिक्शा के सुनिश्चित संचालन हेतु एक सप्ताह में बैठक कराना सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा अवगत कराया गया कि 15 दिसम्बर तक पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थल सुव्यवस्थित कराकर दिया जायेगा। नगर मजिस्टे्रट, क्षेत्राधिकारी व ईओ समन्वय स्थापित कर बेडिंग जोन बनाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। दो मार्ग चिन्हित करें, दुकानदारों से सहमति पत्र ले लें, ताकि बेडिंग जोन हेतु सहयोग प्राप्त हो सकें। फागिंग करने के ईओ को निर्देश दिये गये। जिसे वायरल बुखार से बचा जा सकें। साथ ही सीएमओ को निर्देश दिये कि आवारा गौवंशों की समस्याओं हेतु डीएम ने नियामनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये। कुत्ता पालन हेतु अभी तक किसी ने आवेदन नहीं दिये है। आयुष्मान कार्ड हेतु नियमों में स्थानीय स्तर पर संसोधन संभव नहीं है। मंगलवार को फतेहगढ़ में जाम की समस्या हेतु नगर मजिस्टे्रट व सीओ एवं ईओ को मिलकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। व्यापार बंधु की बैठक में तहसीलदार सदर को 2500 वर्ग फिट भूमि नि:शुल्क निर्वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ताकि राज्य कर कार्यालय का निर्माण हो सकें। घुमना बाजार में क्षतिग्रस्त पोल को बदलवाने हेतु विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जर्जर विद्युत तारों को बदलने आदि का कार्य 15 सितम्बर तक कर दिया जाये, जिससे रामबारात में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। जनता को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के ईओ को निर्देश दिये गये। साथ ही ई-रिक्शा में दोनों ओर व्यू मीटर लगाने के निर्देश दिये। दारु पीकर बिना डीएल के ई-रिक्शा न चलाये। एआरटीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में अधिकारी के अलावा व्यापारी नेता मौजूद रहे। इस मौके पर अनिल मिश्रा, सरल दुबे, रोहित गोयल, मुकेश गुप्ता, शरद श्रीवास्तव, संजीव मिश्रा बॉबी, प्रमोद गुप्ता, रविकांत गुप्ता, प्रबल महेश्वरी, गौरव रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *