*अपने सम्पर्क नम्बर ऑन रखे जिम्मेदार अन्यथा होगी कार्यवाही
*अधिक समस्या वाले क्षेत्रों को रेखांकित करने के निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। डीएम ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार निर्धारित समय शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग या जहां विद्युत की समस्या ज्यादा है, उन जगहों को चिन्हित कर प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए। ट्रांसफार्मर खराब होने पर निर्धारित समय में ट्रांसफार्मर चेंज करना सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी अपने सम्पर्क नम्बर ऑन रखे सभी कॉल्स जरूर उठाए अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जनसामान्य से व्यवहार कुशल बात करें। यदि किसी जगह से विद्युत की से सम्बंधित समस्या संज्ञान में आए तो तत्काल समस्या का निदान किया जाए। गर्मी अधिक है विद्युत की आपूर्ति के कारण जनसामान्य को समस्या न हो यह ध्यान में रखा जाए। सभी अधिशाषी अभियन्ता स्वमं विशेष मॉनिटरिंग करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि विद्युत विभाग की लापरवाही से जनसामान्य को समस्या हुई तो दंडात्मक कार्यवही अमल में लाई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत, विद्युत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।