अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा आगामी छठ पूजा के दृष्टिगत बुधवार को आरती घाट झुनकी घाट,संत तुलसीदास घाट,गुप्ता घाट,एवं राम पैड़ी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि घाटों की अच्छी से साफ सफाई कराई जाए एवं घाटों पर रखे हुए चेंजिंग रूम की भी साफ सफाई कराई जाए एवं जिन स्थलों पर चेंजिंग रूम खराब अवस्था में उनकी मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए। नगर आयुक्त ने घाटों के क्षतिग्रस्त हिस्से को चिह्नित करते हुए ठीक कराए जाने के निर्देश दिए एवं घाटों पर स्थित सभी डेकोरेटिव लाइट,एलइडी लाइट, वॉल बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से स्वच्छता के प्रति संदेश प्रसारित किए जाने के निर्देश दिए गए।छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत आरती घाट पर 35 चेंजिंग रूम झुनकी घाट पर 50 चेंजिंग रूम संत तुलसीदास घाट पर 45 चेंजिंग रूम गगुप्तारघाट पर 20 चेंजिंग रूम राम की पैड़ी पर 15 चेंजिंग रूम स्थापित किए गए एवं इसके साथ साथ पेयजल व्यवस्था के संबंध में प्रत्येक घाट पर चार-चार टैंकर की व्यवस्था की गई है।इसके साथ प्रत्येक घाट पर पांच पांच मोबाइल टॉयलेट भी स्थापित किए गए हैं तथा सभी घाटों पर प्रकाश प्रकाश व्यवस्था के संबंध में डेकोरेटिव लाइट्स स्ट्रीट लाइट की भी व्यवस्था की गई है।नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि छठ पूजा पर्व के के दृष्टिगत घाटों पर अर्पण कलश की स्थापना की गई है एवं छठ पर्व पर घाटों पर चढ़ाए जाने वाले फूलों के निस्तारण हेतु फूलों से अगरबत्ती बनाने वाली संस्था फुल डॉटकॉम को भेजा जाएगा। इसके साथ साथ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधार्थ चेतावनी संदेश भी लगाए गए हैं।नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान रामपैडी पर प्लास्टिक का उपयोग न किए जाने एवं कपड़े के बने थैले का प्रयोग किए जाने हेतु पथ विक्रेताओं को जागरूक किया गया एवं इसके साथ नगर निगम अयोध्या का स्वच्छता के प्रति सहयोग किए जाने हेतु प्रेरित किया गया।निरीक्षण के दौरान अपन नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला,अनिल कुमार सिंह,सहायक अभियंता, राजपति यादव,मुख्य सफाई निरीक्षक,राजेश कुमार झा, सफाई निरीक्षक,विजयेंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे।