डीएम ने बाढ़ आपदा को देखते हुए तत्काल प्रभाव समस्त अधिकारी व कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर ड्यूटी पर लौटने के दिये निर्देश

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। 26 जुलाई को प्रात: 10:00 बजे हरिद्वार बैराज से 1.85 लाख क्यूसेक पानी गंगा नदी में डिस्चार्ज होने से जनपद के तटवर्ती ग्रामों में संभावित जल प्लावन/बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत तटवर्ती ग्रामों के निवासीगण को सतर्क रहने एवं सावधानी बरतने के साथ ही साथ जल प्लावन/बाढ़ से किसी प्रकार की क्षति/हांनि न होने और तत्काल पीडि़तो को अनुमन्य राहत/सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारियो की बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने बाढ़ आपदा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से जनपद के समस्त अधिकारियोंध्कर्मचारियों के अवकाश निरस्त करते हुए उन्हें डियूटी स्थल पर तत्काल लौटने के निर्देश दिये गये। अपरिहार्य परिस्थितियों में अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्यालध्यक्ष से अवकाश स्वीकृत कराकर अधोहस्ताक्षरी की लिखित अनुमति प्राप्त करने पर ही अवकाश पर मुख्यालय पर बाहर जा सकेगें। यह भी निर्देश दिये गये कि अग्रिम आदेश तक कोई भी अधिकारी अपने स्तर से किसी भी अधीनस्थ को अवकाश स्वीकृत न करें। समस्त जनपदीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि वह तत्काल बाढ़ शरणालय व बाढ़ चैकियों को क्रियाशील करके वहां कार्मिको की उपस्थिति सुनिश्चित करें और प्रत्येक बाढ शरणालय पर एक-एक जनपद स्तरीय अधिकारी को उसका प्रभारी/नोडल बनाकर समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करायी जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *