मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की दी गई जानकारियां

ब्लाक नवाबगंज में बाल संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकासखंड सभागार में विकासखंड अधिकारी तथा बाल संरक्षण अधिकारी के तत्वाधान में बाल संरक्षण समिति की बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जानाकरी दी गई।
विकासखंड सभागार परिसर नवाबगंज में शनिवार को भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे बाल संरक्षण समिति मुहिम के तत्वाधान में बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह के नेतृत्व में बाल संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में चाइल्ड हेल्पलाइन के बारे में भी बाल संरक्षण अधिकारी सचिन कुमार सिंह ने लोगों को जानकारियां दी। वहीं विकासखंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने भी बाल संरक्षण के तहत लोगों को बताया कि बाल विवाह, मानव तस्करी, वैश्यावृत्ति, बालिकाओं के साथ छेड़छाड़, बंधुआ मजदूर आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बताया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर एंटी ह्यूमन टीम के बारे में भी जानकारी दें। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, भारत सरकार की स्पॉन्सर्क योजना के अंतर्गत निराश्रित दो बच्चों को जीरो से 18 साल उम्र तक सरकार की योजनाओं के द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी। बाल संरक्षण, बाल श्रम उन्मूलन के बारे में कई अहम जानकारियां दी गई। इस मौके पर ज्योति शर्मा, दरोगा ओमप्रकाश सिंह, दरोगा राकेश कुमार, एंटी ह्यूमन टीम के प्रभारी हरनंदन सिंह, ओझा महिला कांस्टेबिल वैशाली, सीडीपीओ मानवेंद्र सिंह, सुपरवाइजर सुनीता उपाध्याय, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, खंड शिक्षा कार्यालय के प्रतिनिधि सनोज कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *