बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को दी गई जानकारियां

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मोहम्मदाबाद विकास खण्ड के सभागार कक्ष में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से प्रत्येक तीन माह में ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठकें कराने के लिए कहा और विभिन्न जानकारी प्रदान कर जागरूक किया। उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम 2015, पॉक्सो अधिनियम, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बालश्रम, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006, दत्तक ग्रहण, चाइल्ड हेल्प लाइन नं0 (1098), महिला हेल्पलाइन 181, इमरजेंसी नंबर-112 आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की और कहा कि माता पिता किसी भी दशा में अपने छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें। किसी भी कार्यक्रम में जाएं तो अपने छोटे बच्चों को साथ ले जाएं। जिससे कि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होने से बचा जा सके। बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय सचान ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्री नियमित रूप से पुष्टाहार का वितरण करें और ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठकों में बच्चो से संबंधित जानकारी आमजन को प्रदान करें। खंड चिकित्साधिकारी डॉ0 जितेंद्र यादव ने कहा कि ग्राम सभा के सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण जरूर कराएं एवं पत्र बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित कराएं। इस अवसर पर बाल कल्याण पुलिस अधिकारी चमन सिंह, खण्ड शिक्षाधिकारी के प्रतिनिधि भुवनेश प्रताप सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरिंद सिंह वर्मा, सामाजिक कार्यकत्री रूबी सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर अवनीश कुमार, ब्लॉक समन्वयक विवेक यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *