समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उ.प्र. राज्य महिला आयोग द्वारा प्रदेश में महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोकथाम और पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलायें जाने के उद्देश्य से मा. अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान द्वारा आज आयोग मुख्यालय लखनऊ पर महिला जनसुनवाई की गयी।सुनवाई के दौरान 10 प्रचलित प्रकरणों के साथ आयोग मुख्यालय पर विभिन्न जनपदों से आये 16 पीड़ित आवेदिकाओं/आवेदकों द्वारा दिये गये नवीन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई कर उनके निस्तारण के निर्देश दिये गये व साथ ही विभिन्न माध्यमों से आयोग कार्यालय में प्राप्त 165 नवीन प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।इसके अतिरिक्त आज अध्यक्ष डॉ. चौहान के निर्देशानुसार प्रदेश के 21 जनपदों में क्रमशः देवरिया, उन्नाव,सीतापुर,शामली,मेरठ, बुलन्दशहर,बिजनौर,औरैया, मऊ,झांसी,लखीमपुर खीरी, हाथरस,सोनभद्र,फतेहपुर, बरेली,पीलीभीत,ललितपुर, संतकबीरनगर,कौशाम्बी, कासगंज व बदायूं में आयोग की उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के द्वारा भी मिशन-शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं की जानकारी,विभिन्न महिला गृहो एवं आगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण तथा महिला उत्पीड़न की घटनाओं की उक्त जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक कर पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।