प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा अनेकों योजनाओं का लाभ
समृद्धि न्यूज़ लखनऊ। उ.प्र. राज्य महिला आयोग का पुनर्गठन करते हुये शासन द्वारा प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उन्हें स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश आयोग को दिये गये,जिसके क्रम में गुरुवार को आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर जनपद में स्थित महिला बन्दीगृह/महिला एवं बालिका गृह/बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार केन्द्र/कस्तूरबा गांधी विद्यालय/अटल आवासीय विद्यालय जैसी महिला संस्थाओं में आवासरत महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिये जाने के सम्बन्ध में जनपद की संस्थाओं का निरीक्षण कराकर आवश्यक लाभ दिलाने एवं संस्थाओं में आवासरत महिलाओं के रहने के स्थान की समुचित साफ सफाई तथा आगामी त्योहारों में (विशेष रूप से आने वाली नवरात्रों में) व्रत रखने वाली महिलाओं को व्रत हेतु खान पान/फलाहार व पूजा-पाठ आदि से सम्बन्धी समुचित सुविधायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करने के निर्देश दिये गये हैं।