फर्रुखाबाद समद्धि न्यूज़्। जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद द्वारा रु.76200.00 के परिश्रमिक के चेक बंदियों एवम उनके परिजनों को वितरित किए। जेल से 11साल बाद रिहा हुए बंदी रक्षपाल पुत्र सोहनलाल को रु.40000.00, और अभी भी जेल निरुद्ध रह कर कार्य कर रहे बंदी पंडित जाटव पुत्र राम प्रकाश के पिता श्री रामप्रकाश को रु.11000.00, बंदी सुरजीत पुत्र जयवीर के पिता श्री जयवीर को रु.3700.00, बंदी नंद किशोर पुत्र रामसिंह की पत्नी सुदामा को रु7500.00,बंदी नवीहसन पुत्र अब्दुल रहमान की सास श्रीमती बबली को रु.14000.00 के चेक परिवारीजनों को वितरित किए। इस बारे बात करने पर जेल अधीक्षक ने बताया की विगत वर्षो में अभिलेख पूर्ण ना होने के कारण बंदियों के परिश्रमिक का भुगतान नहीं पा रहा था । वर्ष 2019 से अभिलेख पूर्ण करवाकर बंदियों के परिश्रमिक का अध्ययन भुगतान कर दिया गया है । जेल अधीक्षक ने बताया की अभी उनके द्वारा बंदियों के परिश्रमिक का 44,00,000.00 लाख का भुगतान कर दिया गया है उक्त परिश्रमिक की धनराशि बंदियों के संबंधित खातों के स्थानांतरित कर दी गई है । बंदी परिश्रमिक की धनराशि से अपने मुकदमे की पैरवी के साथ साथ अपने घर परिवार की जरूरत पूरा कर रहे है । इससे उनके परिवार वाले भी खुश है तथा बंदी भी तनाव मुक्त है । आज बंदियों को चेक देते समय जेलर अखिलेश कुमार द्वारा बंदियों एवम उनके परिवारजनों को सदुपयोग करने की सलाह दी गई । बंदियों के परिश्रमिक के अभिलेखों को पूर्ण करने के लिए लेखाकार श्री अवनीस सक्सेना एवम श्री नीरज कुमार जेल वार्डर के कार्यों की सराहना की गई ।