जेडीसी ने सुनीं जनता की समस्यायें, पंचायत भवन का किया निरीक्षण

गोवंशों को जल्द पकड़वाकर गौशाला भिजवाने के बीडीओ को दिये निर्देश
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज।
विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत में विकसित भारत यात्रा में सम्मिलित होने के बाद जेडीसी ने विकास खंड कार्यालय का निरीक्षण किया।

नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवरई मठ मैं चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचकर जेडीसी (ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर) ने डीसी एनआरएलएम तथा विकास खंड अधिकारी के साथ पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनीं। वही सरकार की योजनाओं से भी जनता को अवगत कराया। ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर नरेश चंद्र सविता तथा डीसी एनआरएलएम योगेंद्र पाठक, विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह को साथ लेकर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत आचरिया बाकरपुर में बने पंचायत भवन तथा अमृत बाटिका का निरीक्षण किया। जिसमें दोनों अधिकारियों ने विकास खंड अधिकारी के द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की। उसके बाद नवाबगंज विकास खंड कार्यालय पर लौटकर दोनों अधिकारियों ने कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने विकास खंड अधिकारी को आवारा गोवंशों को पकड़वाने की जानकारी की। जेडीसी नरेश चंद्र सविता तथा डीसी एनआरएलएम योगेंद्र पाठक ने विकास खंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए बताया की क्षेत्र में आवारा गोवंश को पकड़वाकर जल्द गौशालाओं में भेजने की कार्रवाई की जाए। वही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास की भी समीक्षा की तथा जिन लोगों ने कूटरचित दस्तावेज पेश कर फर्जी तरीके से आवास लिए हैं उनके आवास निरस्त कर उनके ऊपर क्या कार्रवाई की गई इसके बारे में भी विकास खंड अधिकारी से जानकारी ली। कई ऐसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बात करते हुए उन्होंने विकास खंड अधिकारी कार्यालय की रूपरेखा देखकर विकास खंड अधिकारी द्वारा बनाए गए कार्यालय की सराहना करते हुए उन्होंने पार्क तथा अन्य कार्यालय को भी देखा। इस मौके पर ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर नरेश चंद्र सविता, डीसी एनआरएलएम योगेन्द्र पाठक, विकास खंड अधिकारी गगनदीप सिंह, ग्राम सचिव कुलदीप राजपूत, अकाउंटेंट अवनीश सक्सेना, लिपिक आलोक दीक्षित, सहायक लिपिक स्थापना सुरेश बाबू, आलोक पाठक, एपीओ गौरव दिवाकर, राहुल चंदेल, विवेक कुमार, इंदल बाबू, एडीओ समाज कल्याण प्रवीण कुमार तथा सभी ग्राम सचिव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *