संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन आगरा ने की उठान एवं राजस्व की समीक्षा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोमवार को संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन आगरा एस0पी0चौधरी द्वारा जनपद में जिला आबकारी अधिकारी व आबकारी निरीक्षकों एवं समस्त स्टाफ के साथ बैठक की। उठान एवं राजस्व की समीक्षा की गई एवं अधिकतम राजस्व प्राप्ति हेतु दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही जनपद में अवैध रुप से बेची जा रही कच्ची शराब पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। इसके पश्चात जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0 गुप्ता द्वारा मय आबकारी निरीक्षक कायमगंज क्षेत्र की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। दुकानों पर स्टाक, स्टाक रजिस्टर, पीओएस मशीन, सीसीटीवी एवं मदिरा उठान आदि की गहनता से जांच की गई। इस दौरान अधिकांश पर दुकानों पर सब कुछ ठीकठाक पाया गया। इस दौरान सभी दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *