राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार के प्रति किया गया जागरुक

बढ़पुर मंदिर, रोडवेज बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर किया निरीक्षण
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह के निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू, बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी हरिओम त्रिपाठी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल कुमार टीम के साथ फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन, बढ़पुर देवी मंदिर, बस स्टेशन फर्रुखाबाद एवं आसपास प्रमुख स्थानों पर बाल भिक्षा वृत्ति के संबंध में अभियान चलाया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू ने आमजन से अपील की और उन्हें जानकारी देकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से यदि कोई बच्चा भिक्षा मांगते हुए प्राप्त होता है तो 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना दें और किसी प्रकार से बच्चों से भीख ना मंगवाएं। उन्होंने रेलवे स्टेशन बस स्टेशन और मंदिर आदि पर लोगों से बातचीत कर उन्हें इस संबंध में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया और बताया। कि उक्त स्थानों पर टीम को कोई बच्चा भिक्षा मांगते हुए नहीं प्राप्त हुआ। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूबी सिंह, अखिलेश कुमार, महिला आरक्षी वैशाली आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *