वात्सल्य योजना के तहत शमशाबाद ब्लाक में बैठक सम्पन्न

बाल विवाह कराने पर होगी सजा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र के मार्गदर्शन में शमसाबाद ब्लॉक में मिशन वात्सल्य योजना के अंतर्गत गठित ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक का आयोजन खंड विकास अधिकारी बलराम सिंह की अध्यक्षता में हुआ। ब्लॉक स्तर पर बच्चों के संरक्षण और भागीदारी के अधिकार एवं आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु एजेंडे में निर्धारित बिंदुओं यथा बाल भिक्षावृत्ति, बाल विवाह, बाल श्रम, गुड टच बैड टच की रोकथाम पर चर्चा की गई। बीडीओ ने बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बाल विवाह की रोकथाम हेतु शपथ दिलाई और कहा कि सभी लोग मिलकर बाल हित में प्रभावी कार्यवाही करें और साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहें। बाल संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह ने महिला कल्याण विभाग के द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तिकरण हेतु संचालित योजनाओ जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, स्पॉन्सरशिप योजना, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 112 इमरजेंसी नंबर आदि के संबंध में जानकारी प्रदान कर ग्राम स्तर पर गठित ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की नियमित बैठक कराकर गांव समुदाय में कठिन परिस्थितियों में रह रहे बच्चों को चिन्हित करने पर जोर दिया।
खंड शिक्षाधिकारी से कक्षा 5 कक्षा 8 के बाद ड्रॉप आउट हो रही बालिकाओं को चिन्हित कर उन्हें स्कूल में प्रवेश कराए जाने तथा स्कूलों में बाल विवाह, गुड टच बेड टच के संबंध में बच्चों को जागरुक करने को कहा। थाना ए0एच0टी0 प्रभारी निरीक्षक हरिनंदन ओझा ने मानव तस्करी के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर संजय सचान, खंड शिक्षाधिकारी वीरेंद्र सिंह, खंड चिकित्साधिकारी डॉ0 कल्पना, सहायक विकास अधिकारी पंचायत आफाक हुसैन, मुख्य सेविका मंजू पाल, परामर्शदाता प्रवीन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *