समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों के दुरुपयोग व प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क एलपीजी सिलेंडर रिफिल के सम्बन्ध में आगामी 19 दिसंबर को ऑयल कम्पनी के अधिकारियों,क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी,पूर्ति निरीक्षक सदर व गैस एजेंसी के प्रोपेराइटरों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई है।बैठक में सर्वप्रथम गैस एजेन्सी के प्रोपराइटरों को निर्देशित किया गया कि घरेलू गैस सिलेण्डरों की बुकिंग कराने के उपरान्त ही गैस की डिलीवरी की जाय।व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व अन्य संस्थानों को कमर्शियल सिलेंडर की डिलीवरी की जाय। बताया गया कि घरेलू गैस सिलेंडर के दुरुपयोग को रोके जाने के सम्बन्ध में जिला स्तरीय टीम का गठन किया गया है।उक्त टीमे भ्रमणशील रहकर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों/संस्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडर के प्रयोग होते पाये जाने के पश्चात संबंधित प्रतिष्ठान/गैस एजेन्सी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।एजेंसी के प्रोपराइटर को यह भी निर्देशित किया गया कि डिलीवरी मैन निर्धारित वर्दी पहनकर व वेग मशीन का प्रयोग कर ही उपभोक्ताओं को गैस की डिलीवरी करेगे।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं के आधार लिंक किये जाने के सम्बन्ध में एलपीजी वितरको को फ्लेक्स बोर्ड आदि के माध्यम से जागरूक किये जाने के निर्देश दिए गये।दीपावली के अवसर पर उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निःशुल्क वितरित किये जाने वाले अवशेष उपभोक्ताओं को तत्काल निःशुल्क गैस की रिफिल किये जाने हेतु ऑयल कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।