कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर दीनारपुर में राशन कार्ड सत्यापन का काम चल रहा है। जिसमें राशन कार्ड धारकों से कार्ड सत्यापन के लिए केवाईसी करवाई जा रही है। केवाईसी करवाने के नाम पर प्रति कार्डधारक से 80 से 100 रुपये तक लिए जा रहे हैं। जिसका वीडियो बनाकर वायरल किया गया तथा शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की गई। वीडियो में रुपए लेते हुए साफ.-साफ दिख रहा है। मौके पर पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी शरद चंद्र दुबे ने जब गांव में जाकर जांच की, तो पता चला कि कोटेदार धर्मवीर ने शिवम को केवाईसी करने के लिए बैठाया है और शिवम सभी केवाईसी के 80 तथा राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लगवाने के 50 रुपये ले रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी अपनी टीम सहित जब जांच करने के लिए गए तो उन्होंने गांव के पुरुष और महिलाओं सहित 25 लोगों को बुलाया। जिसमें से 14 लोगों ने रुपए लेने की बात कही है। इसके बाद जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि गहनतापूर्वक जांच करके कार्रवाई की जाएगी।