अमिताभ श्रीवास्तव
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शुक्रवार को नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय के साथ विगत रात्रि से अनवरत हो रही वर्षा के कारण जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों श्रीराम चिकित्सालय के सामने जलवानपुरा स्थित मोहल्ला क्षीरसागर,जनौरा, अवधपुरी फेज तीन,रामघाट चौराहा सहित अन्य जलभराव के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा जल निकासी के समस्या के सम्बन्ध में तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये।इसके अतिरिक्त यह भी निर्देशित किया गया कि जल भराव की समस्या से निपटने के लिए उचित प्रबन्ध कर लिया जाये।जलभराव वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए त्वरित कार्यवाही की जाये।उल्लेखनीय है कि विगत रात्रि की वर्षा से नगर निगम सीमान्तर्गत कौशलपुरी,जनौरा उसरु, अवधपुरी,जेबीपुरम,रामघाट एवं देवकाली आदि क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई, जिसका त्वरित संज्ञान लेते हुए जल निकासी करायी गयी।नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि आगामी दिवस में वर्षा ऋतु की सम्भावनाओं के दृष्टिगत द्वारा जल भराव की समस्या के निराकरण व त्वरित समाधान के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में विशेष कार्यदल गठित किया गया है,जो जल भराव के चिन्हित क्षेत्रों में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।जल भराव के सम्बन्ध में किसी भी शिकायत/सूचना निगम के कन्ट्रोल रूम में दूरभाष सं0 1533 /05278-299400/1800-313-1277/7311165805 पर सम्पर्क किया जा सकता है।इस अभियान के दौरान अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय,वागीश कुमार शुक्ला,अनिल कुमार सिंह व सहायक अभियन्ता व राजपति यादव आदि उपस्थित रहे।