निराश्रित गौवंश हेतु की जाएगी काऊ कोट एवं अलाव की व्यवस्था
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शनिवार को नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला के साथ बैसिंह स्थित कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया।नगर आयुक्त द्वारा गौ उत्पाद केंद्र का भी निरीक्षण किया गया उक्त गौ उत्पाद केंद्र में गौकाष्ठ,गोबर से निर्मित अगरबत्ती,माला एवं दिए एवं अन्य गोबर से बनी वस्तुओं को अधिक से अधिक मात्रा में बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। शीत ऋतु के आरम्भ होने के दृष्टिगत बैसिंह गौशाला में गौवंशों को ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।शीत ऋतु में गौवंशों के शेड को तिरपाल से घेरने,अलाव आदि की व्यवस्था निरंतर किए जाने के निर्देश दिए गए एवं गौ-आश्रय स्थलों पर गौवंशों के बैठने हेतु जमीन पर बोरी बिछाए जाने की व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे गौवंशों को ठंड से बचाया जा सके।नगर आयुक्त द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि गौशाला में गौवंशों की सुविधा हेतु टीन शेड के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।उनके द्वारा गौवंशों को ससमय चूनी,भूसा,चोकर, हरा चारा एवं शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा बैसिंग गौशाला को आदर्श गौशाला के रूप में विकसित किये जाने हेतु प्रतिबद्ध है।शीत ऋतु के दृष्टिगत ठंड से निराश्रित गौ बंश के बचाव दृष्टिगत हेतु सतत पर्यवेक्षण किए जाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों निर्देश दिए गए हैं।निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ला,मुख्य अभियंता निर्माण पुनीत कुमार ओझा,अवर अभियंता अमित जायसवाल, सफाई निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा आदि निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
(अमिताभ श्रीवास्तव)