फिर भी न माने तो दोबारा में दोगुना वसूला जायेगा जुर्माना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में नगर पालिका परिषद डोर-टू-डोर फुटपाथ खाली कराने व अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चला रही है। जिसके तहत फतेहगढ़ में अभियान चलाकर ६५०० रुपये का आधा दर्जन दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया है और उन्हे हिदायत दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण या फुटपाथ पर सामान रखा मिला तो डबल जुर्माना वसूलने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी।
गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार की अगुवाई में फतेहगढ़ सुभाष चौक(मलेटरी चौराहा) व छोटी जेल आदि मार्ग पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकांश दुकानदार अपने-अपने शटर डालकर मौके से हट गये तो वहीं ठेली, खोमचा वाले भी नगर पालिका के कर्मियों को देखकर भाग खड़े हुए तो कई जगह लोगों ने तर्क-वितर्क भी किया, लेकिन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के आगे उनकी एक न चली। फतेहगढ़ चौराहे के निकट स्कूल वाउन्ड्री के पास लगी ठिलियों को हटवाया गया और उन्हें हिदायत दी गई कि दोबारा सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से अतिक्रमण करते पाये गये तो दोगुना जुर्माना वसूला जायेगा और कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने हमारे संवाददाता को बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान नियंतत्रण जारी रहेगा। दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर फुटपाथ पर अपना सामान लगा देते है और उसके आगे वाहन खड़े हो जाते है जिससे जाम लगने की स्थिति उत्पन्न होती है। इसलिए नगर पालिका द्वारा बराबर लाउड स्पीकर से एलाउंस कराया जा रहा है कि स्वयं अपना सामान फुटपाथ से हटा लें, दुकान के बाहर न लगाये और फिर भी नहीं मानेंगे तो चालान किया जायेगा। गुरुवार को छह दुकानदारों को चालान किया गया है, जिनसे ६५०० रुपये की वसूली की गई है। दूसरी बार में दोगुना जुर्माना लगाया जायेगा और नियमानुसार जो कार्यवाही बनती है वह भी की जायेगी। इस दौरान नगर पालिका से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।