नगर पंचायत ने अलाव जलवाने के लिए 23 स्थान किये चिन्हित

चार सफाई प्रभारियों को व्यवस्था की सौंपी गई जिम्मेदारी
शमशाबाद, समृद्धि न्यूज।
भीषण सर्दी के चलते लोगों को इससे राहत देने के लिए नगर पंचायत शमशाबाद ने 23 स्थान अलाव जलाने के लिए चिन्हित कर सफाई प्रभारियों की ड्यूटी लगायी। जिससे सुचारु रुप से अलाव जल सकें और आम जन मानस को सर्दी से राहत मिल सकें। नगर पंचायत अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि भीषण सर्दी के दृष्टिगत रखते हुए नगर पंचायत शमशाबाद की ओर से अलाव जलवाने के लिए स्थान चिन्हित किये गये है। जिसके तहत मोहल्ला गढ़ी तिराहे पर, रैन बसेरा के पास, आजाद मार्केट, आजाद मार्केट एवी इंटर कालेज के गेट के सामने, शहनाई गेस्ट हाउस के पास, थाना चौराहा, थाना गेट और इसके लिए सफाई प्रभारी बनारसी को नियुक्त किया गया है। अलेपुर तिराहे, मोहल्ला दलमीर खां मस्जिद के सामने, मोहल्ल दलमीर खां कुआ के पास, अमर सिंह चौराहा, गंगारोड टेम्पो स्टैण्ड के पास, गंगा रोड मुकीम की चक्की के पास इन स्थानों के लिए प्रभारी शशिकांत को नियुक्त किया गया है। गोदाम तिराहे पर, पंजाब नेशनल बैंक चौराहा, मिलन मेडिकल के पास, मैन चौराहा श्रीकिशन पान वाले की दुकान के पास, मोती की फड़ के पास, ब्लाक रोड जितेन्द्र के घर के पास इसके लिए सफाई प्रभारी राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रानी मंदिर के पास, पीर दरयाई बजरिया में सारिक शाह के सामने, राजोंटोला ट्यूबवेल के पास, मोहल्ला घटियापुर मोड़ पर इसके लिए सफाई प्रभारी राजेश कुमार को नियुक्त किया गया है। साथ ही लिपिक पवन कुमार को लकड़ी की व्यवस्था कराने व जलकल प्रभारी ओमवीर को अलाव जलवाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *