फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नोडल अधिकारी ने शुक्रवार को गोवंश आश्रय स्थल बसेली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय 125 गोवंश पाये गये। गोशाला में गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था ठीक पायी। गोशाला से सम्बद्ध चारागाह की 05 बीघा भूमि पर हरा चारा बोया गया है। निरीक्षण के समय गोशाला में 25 कुण्टल भूसा, 10 बोरी दाना, खडिय़ा, नमक व चूना पाया गया है।
गोशाला में गोवंश को सर्दी से बचाव हेतु तिरपाल लगाये गये हैं तथा जिला कारागार फतेहगढ़ से बनकर आये काऊ कोट गोवंशों को पहनाए गये हैं। साथ ही रात्रि के समय सर्दी से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था की गई है। गौशाला में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गोबर के द्वारा वर्मी कम्पोस्ट तैयार कराया जा रहा है तथा जीवामृत भी तैयार कराया जा रहा है। गोशाला में मृतक गोवंशों का रजिस्टर, गोपालक रजिस्टर, भूसा रजिस्टर व अन्य अभिलेख पाये गये। गोवंश आश्रय स्थल सितवनपुर पिथू का निरीक्षण करने पर निरीक्षण के समय सीडीओ, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, बीडीओ मोहम्मदाबाद एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय गोशाला में 646 गोवंश पाये गये। गोशाला में सर्दी से बचाव हेतु तिरपाल लगाये गये हैं तथा रात्रि के समय अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है।