समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान वर्क को संभल जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उनके निर्माणाधीन मकान को लेकर जारी किया गया है. नोटिस में बताया गया है कि मकान का निर्माण बिना नक्शे की मंजूरी लिए किया जा रहा है. अब इसपर बुलडोजर की कार्रवाई की तलवार लटकी है. सांसद जियाउर रहमान वर्क संभल हिंसा में आरोपी हैं. उनपर भीड़ को उकसाने का आरोप है. उन्होंने हाल ही में संभल में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. सपा सांसद वर्क का मकान पर निर्माण सदर कोतवाली इलाके के दीपा सराय में दो वर्षों से चल रहा है. जिला प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी कर मकान के निर्माण कार्य को रोकने के आदेश दिए हैं. एसडीएम संभल ने नोटिस में कहा है कि यह मकान बिना नक्शा पास किए बनाया जा रहा है. नोटिस के जरिए सपा सांसद से जवाब मांगा गया है. उनपर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सपा सांसद जिया उर्र रहमान वर्क संभल के दीपा सराय में मकान बनवा रहे हैं. यह उनका पुश्तैनी मकान था, जिसे तुड़वाकर वह उसका नवनिर्माण बीते दो साल से करा रहे हैं. संभल एसडीएम वंदना मिश्रा ने 5 दिसंबर को सपा सांसद को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें सपा सांसद से उनके द्वारा बनवाये जा रहे नवनिर्माण मकान का नक्शा मांगा गया. उसका जवाब का देने के लिए आखिरी तारीख 12 दिसंबर निर्धारित की गई थी. नोटिस में सांसद द्वारा मकान का नक्शा नहीं दिखाए जाने पर 10 हजार का जुर्माना लगने की बात कही गई है. नोटिस में कहा गया है कि अगर बिना नक्शे के सपा सांसद ने अपने मकान का निर्माण चालू रखा तो 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जुर्माना और सजा हो सकती है.
15 दिन का दिया गया समय
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का निर्माणाधीन मकान नख़ासा थाना इलाके के दीपा सराय में बन रहा है. डीएम राजेंद्र पेंसिया का कहना है कि विनियमित इलाके के नियमों का उल्लंघन कर सपा सांसद ने मकान का अवैध निर्माण नहीं रोका या जुर्माना नहीं भरते हैं तो मकान को सीज किया जा सकता है. साथ ही मकान को गिराए जाने की कार्रवाई भी की जा सती है. इस नोटिस का जवाब देने के लिए सांसद को 15 दिनों का समय दिया गया है. डीएम का कहना है कि यह नोटिस सिर्फ जियाउर्रहमान बर्क को ही नहीं बल्कि कुछ अन्य लोगों को भी जारी किया गया है.