फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि १ जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्धारित दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक प्राप्त की जायेंगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर अमित गुप्ता को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर/रोल प्रेक्षक द्वारा 21 नवम्बर को दोपहर 02 बजे कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेंगे। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण के संबंध में यदि कोई व्यक्ति अपना सुझाव आदि देने को इच्छुक हों तो वह उक्त नियत समय, तिथि व स्थान पर उपस्थित होकर अपना सुझाव आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर/रोल प्रेक्षक के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। तथा मोबाइल नम्बर 9454417623 पर भी सुझाव दिये जा सकते हैं। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने दी है।