सीएमओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण………………….
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। मुुख्य चिकित्साधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने कुपोषण से पीडि़त बच्चों के बारे में जानकारी की तथा बंद एटीएम को चालू करने के निर्देश दिये। साथ ही मरीजों को खाना न मिलने पर ठेकेदार को ब्लेकलिस्टेड करने के निर्देश दिये।
मंगलवार को दोपहर बाद सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ने कुपोषण से पीडि़त बच्चों के बारे में जानकारी की तथा पिछले वर्ष का रिकार्ड भी देखा। वहीं प्रसूताओं से सुबह-शाम के नाश्ते दूध के बारे मे पूछा, तो प्रसूता शमा बेगम तथा गायत्री देवी ने बताया कि उनको आज दूसरा दिन है खाने पीने में कुछ नहीं मिला है। जिस पर सीएमओ ने ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने का आदेश दिया। फिर लेबर रूम में लगी एटीएम मशीन को देखा जो बंद पड़ी थी। जिसको जल्द से जल्द चालू करने को कहा। जिससे लोगों के पूरे शरीर की जांच सही से हो सके। वहीं बीसीपीएम हृदेश कुमारी से आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी ली, तो बताया कि उनका लक्ष्य पांच सौ कार्डों का है जो सही से चल रहा है। वहीं एनजीओ ठेकेदार कर्मी ने अपने 7 माह का मानदेय मांगा। इस मौके बड़े बाबू, वसीम खां, डाक्टर मान सिंह, डाक्टर विकास पटेल, पवन आदि कर्मी मौजूद रहे।