एक माह से क्राफ सर्वे का नहीं कर रहा था कार्य
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सम्पूर्ण समाधान दिवस अपरजिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति की अध्यक्षता तहसील सभागार में सम्पन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय प्रत्येक दिन समय से खुले, कार्यालय में जो भी लालार्थी व नागरिक आए उनसे अच्छा व्यवहार किया जाए। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 260 प्रार्थना पत्र दिये। जिसमें मौके पर २३ शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष 237 शिकायती प्रार्थना पत्रो को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया समय गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह तथा उपजिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार भी मौजूद रहे। विकास खण्ड कायमगंज ग्राम पंचायत रानीपुर गौर पंचायत सहायक प्रतेन्द्र कुमार लगभग एक माह क्राफ सर्वें में काम नहीं कर रहे थे, तभी ज्वाइंट बीडीओ मनीराम शाक्य ने पंचायत सहायक को फोन किया, गुस्साए पंचायत सहायक ने बीडीओ को फोन पर खरी खोटी सुनाई। इसकी जानकारी बीडीओ उपेन्द्र नाथ को दी तो उन्होंने फोन पर बात की तो उनके साथ भी अभ्रद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से शिकायत की। पंचायत सहायक को फोन किया तो उसने एडीएम से भी फोन पर अभद्रता की। इस अभद्रता के लिए पंचायत सहायक को पकडक़र सम्पूर्ण समाधान दिवस में पेश किया गया। एडीएम ने उसकी कड़ी फटकार लगायी और चेतावनी दी। क्राफ सर्वे के काम को तुरन्त पूरा करें। विचित्र कुमार पुत्र जयवीर सिंह निवासी अचरिया वाकरपुर मेरापुर ने गांव के ही आशीष पुत्र श्रीकृष्ण के खिलाफ शिकायती पत्र देकर जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की। अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति के अलावा क्षेत्राधिकारी जयसिंह परिहार, तहसीलदार विक्रम सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर राजेश कुमार, राहुल यादव, विद्युत उपखंड अधिकारी विनोद कुमार, कायमगंज कस्बा चौकी इन्चार्ज योगेन्द्र सिंह, कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, शमसाबाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार, नवावगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी, मेरापुर थाने से उपनिरीक्षक आनन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।