सचिवों, प्रधानों व पंचायत सहायकों की बैठक लेकर की विकास कार्यों की समीक्षा
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। परियोजना निदेशक व डीसी मनरेगा ने विकास खंड सभागार में आरआरसी सेंटर तथा विकास कार्यों की ग्राम सचिवों, पंचायत सहायकों, ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को परियोजना निदेशक कपिल कुमार व डीसी मनरेगा रणजीत सिंह ने आरआरसी तथा विकास खंड क्षेत्र में हो रहे विकास कार्य एवं मनरेगा योजना जैसे कई योजनाओं के बारे में समीक्षा की। समीक्षा के दौरान काम प्रगति पर पाए जाने पर संबंधित सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विकास खंड क्षेत्र में शासनादेश के अनुसार बनाए जा रहे ग्राम पंचायत में आरआरसी सेंटर की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान जिन ग्राम पंचायत के आरआरसी सेंटर पूर्ण रूप से तैयार हो गए उनमें तरल अपशिष्ट कूड़ा कलेक्शन करने के लिए सभी ग्राम पंचायत में से धन एकत्र कर ग्राम पंचायत के कूड़ा कलेक्शन वाले कर्मचारियों का मानदेय आदि अतिरिक्त कार्य करने के लिए ग्रामीणों से डेढ़ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से लेने की बात कही गई और जिले के पीडी कपिल कुमार ने सख्त लहजे में ग्राम पंचायत सचिवों को बताया वह कूड़ा कलेक्शन के लिए यदि ग्राम पंचायत से धन अर्जित नहीं कर सकते हैं तो वह अपने वेतन से धन लगाकर कूड़ा कलेक्शन की प्रक्रिया को पूरा करें। वहीं जिन ग्राम पंचायत के सचिव ने कूड़ा कलेक्शन के लिए धन एकत्र नहीं कर पाया है उन पर बहुत कड़े लहजे में कार्रवाई करने की बात कही। परियोजना निदेशक ने बताया की सभी ग्राम सचिव तीन दिन के अंदर प्रगति व्याख्या विकास खंड कार्यालय पर देना सुनिश्चित करें, नहीं तो ऐसे सचिवों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद डीसी मनरेगा रणजीत सिंह ने भी मनरेगा कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने विकास खंड कार्यालय के अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। वहीं विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ लिपिक कनिष्ठ सहायक सहित मनरेगा सेल में मनरेगा कर्मचारी को भी निर्देशित करते हुए वह ग्राम पंचायत पहाड़पुर अठसैनी में स्थलीय निरीक्षण करने चले गए। वहीं ग्राम प्रधान आचरिया बाकरपुर के ग्राम प्रधान ने समूह द्वारा बनाए गए केयरटेकर की भी शिकायत की। जिस पर डीपी मनरेगा रणजीत सिंह ने विकास खंड अधिकारी को मामले में कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर परियोजना निदेशक कपिल कुमार, डीसी मनरेगा रणजीत सिंह, विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, बीडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एपीओ मनरेगा गौरव दिवाकर, ग्राम पंचायत सचिव जगबीर सिंह यादव, मोतीलाल यादव, अखिलेश कुमार, प्रमोद शुक्ला, सुनील कुमार, बृजेश कुमार, अनुपम बाजपेई, आकांक्षा सक्सेना सहित सभी सचिव तथा ग्राम प्रधान कन्हैया गंगवार, सुरेंद्र सिंह, राजीव यादव, अभय राज, ग्राम प्रधान पिलखाना सुनील कुमार, धर्मवीर सिंह यादव सहित दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान तथा सभी पंचायत सहायक, सभी ग्राम सचिव बैठक में मौजूद रहे।