फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार प्रदेश में सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है ताकि प्रदेश को दुर्घटनाओं से मुक्त किया जा सके। सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा समस्त स्टेक होल्डर द्वारा सडक़ सुरक्षा से संबंधित कार्यवाही की जा रही हैं। परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा के नियमों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए प्रवर्तन कार्यवाही भी की जा रही है। सडक़ सुरक्षा पखवाड़ा का समापन 31 दिसंबर 2023 को होगा।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने बताया कि समापन के दिवस हर सफर में सडक़ सुरक्षा स्लोगन को प्रदेश के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, एनजीओ, ट्रक, बस, टेंपो, टैक्सी आदि यूनियनों तथा मीडिया के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के व्हाट्सएप सहित अन्य सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टेटस अनिवार्य रूप से लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि सडक़ सुरक्षा का संदेश जन सामान्य तक पहुंच जाए एवं सभी जन सडक़ पर अपने जान माल की सुरक्षा करने हेतु जागरूक हो जाए। शासन द्वारा इस संबंध में एक आकर्षक क्रिएटिव भी प्रेषित की गई है जिसमें मूलभूत नियमों का उल्लेख करते हुए यातायात नियमों के पालन के संकल्प का अनुरोध किया गया है। परिवहन विभाग का सभी प्रबुद्ध नागरिकों एवं जन सामान्य से अनुरोध है कि जनहानि को रोकने वाले सडक़ सुरक्षा के पुनीत कार्य में अपना सहयोग दें तथा हर सफर में सडक़ सुरक्षा स्लोगन के माध्यम से जन-जन तक जागरूकता फैलाने में देश की मदद करें। वहीं पुलिस ने भी बाइक सवारों को रोक-रोकर यातायात के नियमों की जानकारी दी।