फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। गुरुवार की सुबह शासन के निर्देश में चेकिंग अभियान चलाया गया। मंदिर, मस्जिद धार्मिक स्थलों पर एक से अधिक लगे लाउडस्पीकर को उतारा गया। मानक स्वरूप ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि कम कराई गई। धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बजाने को लेकर छिड़े घमासान के बीच जिले में भी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू हो गया है। पुलिस ने गुरुवार को कई स्थानों पर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवा दिये। थाना कादरी गेट पुलिस ने लाल दरवाजे व अमेठी में स्थित मस्जिद पर लाउडस्पीकर लगे होने की सूचना पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस नें लाउडस्पीकर को उतरवा दिया। थानाध्यक्ष कादरी गेट विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने के आदेश नही हैं। लिहाजा यदि कोई भी लगाता है तो कार्यवाही की जायेगी।