बैठक में आयोजन समिति पदाधिकारियों ने किया शांतिपूर्ण तरीके से पर्व संपन्न कराने का वायदा,अधिकारी हुए गदगद, दिए निर्देश समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। नगर में चल रहे गणेश पूजा महोत्सव,इसी दौरान होने वाले रोशनी तथा बारावफात पर्व को लेकर शनिवार को एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल और एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाली नगर में विभिन्न पर्वों के आयोजन समिति पदाधिकारियों के साथ एक ऐसी बैठक आयोजित हुई जो कहने को तो आगामी पर्वों के तैयारी की समीक्षा बैठक थी लेकिन वहां मौजूद पदाधिकारियों के बीच दिखी समरसता से यह बैठक आपसी सौहार्द की मिसाल दे गई।बैठक में केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति अध्यक्ष मनोज जायसवाल,प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता तथा बारावफात इंतजामिया कमेटी के सेक्रेटरी गुलाम सिद्दीकी के साथ सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र,सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह,नगर कोतवाल अश्वनी पांडेय तथा केंद्रीय समिति, इंतजामियां कमेटी तथा गणेश पूजा आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।बैठक में इस बात पर चर्चा करके सहमति बनाई गई कि दोनों पर्व किस तरह से एक साथ भव्यता और शांति के साथ संपन्न कराए जाएं।बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार पिछले वर्ष हम लोगो ने मिलजुल कर अपने अपने पर्व मनाए थे,उसी तरह इस वर्ष भी सामंजस्य बनाते हुए अपने पर्वों को शांतिपूर्वक मनाएंगे।केंद्रीय समिति तथा गणेश पूजा आयोजन समिति के पदाधिकारी जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे,जिससे प्रभु श्री राम की नगरी से पूरे विश्व को एकता और भाईचारा का संदेश जाए।उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नगर में जगह जगह गणेश पूजा के पंडाल स्थापित हैं तथा बारावफात का पर्व भी मनाया जाना है।ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि हम लोग भाईचारे के साथ अपने कार्यक्रम मनाएं। उन्होंने कहा कि हमारे आचरण से किसी भी असामाजिक तत्व को अफवाह फैलाने या गड़बड़ी करने का मौका न मिलने पाए। केंद्रीय समिति के प्रमुख संरक्षक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हम लोग हमेशा से एक दूसरे के साथ रहे हैं और एक दूसरे के पर्वों में भी शामिल होते रहे हैं। दोनों पक्षों के त्यौहार हर्षोल्लास के हैं और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम लोगों को अपने अपने त्यौहार मनाने में कहीं से भी कोई समस्या आएगी।हम लोग मिलजुल कर अपने पर्व संपन्न करेंगे तथा एक दूसरे के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।इंतजामिया कमेटी के सेक्रेटरी गुलाम सिद्दीकी ने कहा कि हम लोग भी प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेंगे तथा शांतिपूर्वक अपने पर्व को मनाएंगे।बैठक में प्रमुख रूप से केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल, रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय, पुलिस विभाग के समन्वयक जे एन चतुर्वेदी,वरिष्ठ पदाधिकारी केशव बिगुलर के साथ ही इंतजामिया कमेटी की तरफ से शेरू खान,फरीद कुरैशी आदि ने अपनी बात रखी।बैठक के अंत में एडीएम सिटी तथा एसपी सिटी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग दोनों पर्वों के मद्देनजर आम सहमति के अनुसार तय किए गए बातो के आधार पर ही अपने पर्वों को संपन्न कराएंगे और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन को और अपने वरिष्ठ पदाधिकारी को सूचित करेंगे। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है की अफवाहों पर ध्यान न दें।अयोध्या में सभी लोग एक दूसरे के धर्म और परंपराओं का सम्मान करते हैं इसलिए दोनों पर्व एक साथ सकुशल संपन्न कराने में कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दोनों पक्षों के लोग अपने अपने पूजा पंडाल तथा जुलूस के साथ अपने कार्यकर्ताओं की ड्यूटी अवश्य लगाएंगे तथा वरिष्ठ पदाधिकारी भी स्वयं पूरे समय मौजूद रहेंगे जिससे किसी भी प्रकार की समस्या पर्व के दौरान न आने पाए।बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय समिति के जोनल प्रमुख पार्षद राजेश गौड़,बजरंगी साहू,चंदन गुप्ता,राजू जायसवाल संजय श्रीवास्तव,रंजीत शर्मा, विशाल गुप्ता वासु,तरुण गुप्ता डंपी के साथ तमाम गणेश पूजा समितियो के पदाधिकारी और इंतजामियां कमेटी के पदाधिकारी और पुलिस विभाग के लोग उपस्थित रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव