फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली फर्रुखाबाद पर पंजीकृत धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंदी समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम १९८६ बनाम गैंग लीडर व कुख्यात सट्टा माफिया हसनैन पुत्र जुम्मन खाँ निवासी खटकपुरा कोतवाली फर्रुखाबाद, सह अभियुक्तगण राजू उर्फ इरशाद पुत्र नियाज खाँ निवासी गढ़ी अब्दुल मजीद खाँ, बक्कास पुत्र मोहम्मद सईद निवासी गढ़ी अब्दुल मजीद खाँ (जंगबाज खाँ), दिलशाद पुत्र हसनैन निवासी खटकपुरा, चाँदमियां पुत्र सादिक अली निवासी खटकपुरा, सरताज पुत्र हसनैन निवासी खटकपुरा, सोहिल पुत्र अकील खाँ निवासी खटकपुरा (डबग्रान), गुड्डन उर्फ मनोज पुत्र जगमोहन निवासी दरीबा पूर्व, पप्पू पुत्र रामप्रसाद पुत्र नबल किशोर निवासी जंगबाज खाँ, पारुल पत्नी टिंकू उर्फ राजेश मिश्रा निवासी कुइयांबूट थाना मऊदरवाजा, अशफाक पुत्र मुख्तार निवासी खटकपुरा, सर्वेश पाल पुत्र मलिखान निवासी पालीवाल गली भोलेपुर, फतेहगढ़, रोहितत पुत्र छोटे निवासी खटकपुरा कोतवाली फर्रुखाबाद आदि १३ लोगों पर अवैध रुप से आर्जित स्वयं व स्वयं के परिजनों के नाम पंजीकृत अवैध सम्पत्ति कीमत करीब 85,35,000/- (पचासी लाख पैंतीस हजार रुपये) को तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक थाना मऊदरवाजा भोलेंद्र चतुर्वेदी की मौजूदगी में कुर्की की गयी।